Electric Cars in India
2 रुपये प्रति किलोमीटर से भी कम खर्च पर दौड़ाएं कार, 4 साल में बचा लेंगे 10 लाख, खरीद सकेंगे नई गाड़ी
अगर आप इलेक्ट्रिक कार खरीदना चाहते हो तोहम लाये है. आपके लिए 5 एसी कार जिसके बारे में आपको नही होगी जानकारी
और ये गाड़ी इतने कमखर्च में चलेगी की आप 4 सालो में इतना पैसा बचा लोगो के नयी गाड़ी ले सको
1. TIAGO EV
फिलहाल देश की सबसे ज्यादा पॉपुलर और लॉन्च होने के बाद जिस इलेक्ट्रिक कार की सबसे ज्यादा बिक्री हुई वो टाटा की टियागो ईवी है.
कंपनी 19.2 और 25 किलोवॉट के दो बैटरी पैक के साथ ऑफर करती है.
जिसमें ये 250 और 315 किमी की रेंज देती है.
अब बात की जाए इस पर आपके रनिंग कॉस्ट में कैसे रुपये बचेंगे.
तो इसकी कैल्कुलेशन बड़ी आसान है यदि कोई हर दिन 100 किमी कार को पेट्रोल से चलाता है.
पेट्रोल की कीमत यदि 106 रुपये प्रति लीटर की लगाई जाए तो 4 साल में ईवी इस्तेमाल करने पर करीब 10.1 लाख रुपये की बचत होगी.
इसका असर ये होगा कि आप एक बेहतरीन सेडान तक अपने बचाए पैसों से खरीद सकेंगे.
अब कार की कीमत की बात हो तो भी ये बजट कारों में ही शामिल रहती है
टियागो की एक्स शोरूम कीमत 8.69 लाख रुपये से शुरू होती है.
Read more....Indian Electric Automobile Industry
2. CITROEN eC3
फ्रैंच कंपनी सिट्रॉन ने हाल ही में अपनी हैचबैक सी3 का इलेक्ट्रिक वर्जन eC3 लॉन्च किया है.
कार में 28.2 किलोवॉट का बैट्री पैक है. कार को आसानी से घर में मौजूद प्लग से चार्ज किया जा सकता है,
हालांकि इसमें करीब 9घंटे का समय लग जाता है.
सिंगल चार्ज पर कार 321 किमी. की रेंज देती है. वहीं इस कार में भी पैसे बचाने की बात की जाए तो टियागो की
तरह ही उसी गुणा भाग से ये आपके करीब करीब 9 लाख रुपये 5 साल में बचाएगी.
3. NEXON EV
टाटा की सबसे ज्यादा पॉपुलर कार है नेक्सॉन ईवी.
एसयूवी सेगमेंट में इलेक्ट्रिक नेक्सॉन की डिमांड सबसे ज्यादा है.
खासकर इसके प्राइम मॉडल की. प्राइम में कंपनी 31.2 किलोवॉट का बैटरी पैक देती है. इसकी मोटर 127 पीएस की पावर जनरेट करती है.
इस कार से आपको 313 किमी. की रेंज देगी.
कार की एक्स शोरूम कीमत करीब 14.30 लाख रुपये है.
अब बचत की बात की जाए तो सभी खर्चे निकालने के बाद रनिंग कॉस्ट में एक पेट्रोल एसयूवी के मुकाबले आप नेक्सॉन में भी करीब 8 से 10 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं.
4. TIGOR EV
टिगोर ईवी अपने सेगमेंट की सबसे सस्ती ईवी है.
कार की शुरुआती कीमत की बात की जाए तो ये करीब 12.5 लाख रुपये एक्स शोरूम में आती है.
टिगोर की टेक्नोलॉजी भी शानदार है. कार में परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनाइज मोटर दी जाती है जो 73.7 पीएस की पावर जनरेट करती है.
इसका बैटरी पैक 26.4 किलोवॉट का है.
कार की खासियत इसकी रेंज है जो सिंगल चार्ज में 310 किमी.
की दूरी तय करती है हालांकि टिगोर खरीदने पर आपको 5 साल में 8 लाख रुपये तक ही बचत होगी
5. MAHINDRA XUV400
हाल ही में महिंद्रा ने भी इलेक्ट्रॉनिक एसयूवी की दुनिया में जबर्दस्त एंट्री मारी और अपनी एक्सयूवी 400 का इलेक्ट्रिक वेरिएंट लॉन्च कर दिया.
कार अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा पावर जनरेट करती है.
इसकी मोटर 151 बीएचपी तक की पावर देती है.
इसे भी कंपनी ने दो बैटरी पैक 35.5 और 38.4 किलोवॉट के साथ ऑफर किया है.
कार की मैक्सिमम रेंज 454 किमी तक जाती है.
कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 15.95 लाख रुपये है.
अब बचत की बात की जाए तो 5 साल में इस कार को चला कर भी आप एक पेट्रोल कार की तुलना में 5 से 6 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं.
Read more
0 टिप्पणियाँ
If you have any doubts, please let me know