Rashifal -2023
तत्काल में अभी करो ये काम आपको किया किया स्माशिया आरही है उसे बचने का उपाय ये क्रिया 4 काम
- शिव जी के मंदिर में आपको 7 दिन तक दूध चढ़ाना है साथी में आपको ॐ नमः शिवाय का 5 बार उच्चारण करना है
- 12 दिन तक गो माता को या किसी भी पशु पक्षी को आपको खिला न है
- आपको किसीभी टाइम कोय भूखे लोग या जरूयत मत लोग मिले तो उसे आपको खुछ न खुछ देना है जिसमे आप पैसे या तो फिर खुश खाने की चीज़ भी दे सकते है.
- आपकी एक आदत को आपको जरूर बदला न ये दिन में आप कुछ भी कर रहे है. ये चीज़ आपके दोस्त या तो रिस्तेदारो में नहीं बतानी है.
ये सब चीज़ करने से आपको आपकी असमान चुनि रहे मिले गई .
कुंभ राशि में इस महीने में क्या है ?
कुंभ राशि के जातकों के लिए करियर की दृष्टि से यह समय चुनौतीपूर्ण रहेगा.
आपको कदम दर कदम आगे बढ़ना है और समझदारी से हर निर्णय लेना है.
शनि अपनी राशि में पहले भाव में होगा, इस प्रकार इन जातकों के लिए जीवन चुनौतीपूर्ण बना रहेगा.
जातक अपने कार्य से संतुष्ट नहीं रहेंगे.
कुंभ राशि अच्छा समय कब आएगा ?
साल 2023 कुंभ राशि वालों के लिए कुल मिलाकर अच्छा रहेगा.
अगर बात करें आपके करियर की तो आप अपने काम के प्रति प्रतिबद्ध रहेंगे.
मार्च और अप्रैल के बीच नौकरी बदलने का प्रयास कर सकते हैं.
मई से अगस्त के बीच कार्यक्षेत्र में थोड़ी बहुत चुनौतियों का सामना करना पड़ सकदा है.
कुंभ राशि का जीवनसाथी कौन है ?
कुंभ राशि का जीवनसाथी मिथुन, तुला और मेष राशियों हो सकती हैं.
यह हो गई संक्षिप्त में जानकारी आइए विस्तार से जानते हैं कुंभ राशि के जीवनसाथी के बारे में.
जीवन साथी एक गहरा शब्द है इसका अर्थ ऐसे व्यक्ति की ओर इशारा करता है जो आपकी जिंदगी का हमसफर हो.
कुंभ राशि कब तक खराब है ?
कुंभ राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती 24 जनवरी 2020 से शुरू हुई थी.
इससे मुक्ति 3 जून 2027 को मिलेगी
शनि की महादशा से कुंभ राशि वालों को 23 फरवरी 2028 को शनि के मार्गी होने पर छुटकारा मिलेगा
यानि कुंभ राशि वालों को 23 फरवरी 2028 को शनि की साढ़ेसाती से निजात मिलेगी.
क्या कुंभ राशि को सच्चा प्यार मिलता है ?
लेकिन इस राशि के लोगों के साथ प्यार करने का मतलब उनके कलात्मक विचारों को साझा करना है.कुंभ राशि के जातक प्रेम को पूरी तरह से स्वीकार करने के पहले इसकी गहराई और गुजांइश की पूरी तरह से जांच परख कर आश्वस्त होने की चाह रखते हैं.
Read more....Corona Cases in India in last 24 hours
कुंभ राशि के लिए शुभ रंग कौन सा है ?
कुंभ राशि वालों का स्वामी ग्रह शनि है, इसलिए इस वालों के लिए नीला रंग काफी शुभ माना जाता है.
कुंभ राशि के लोग आसमान की तरह विशाल हृदय वाले होते हैं और आसमान का रंग भी नीला होता है.
0 टिप्पणियाँ
If you have any doubts, please let me know