YouTube अमेरिका की एक वीडियो देखने वाला प्लेटफॉर्म है.
जिसमें वीडियो क्लिप देखने के साथ ही अपना वीडियो अपलोड भी कर सकते हैं. इ
से पेपैल के तीन पूर्व कर्मचारियों, चाड हर्ले, स्टीव चैन और जावेद करीम ने मिल कर फरवरी 2005 में बनाया था,
जिसे नवम्बर 2006 में गूगल ने 1.65 अरब अमेरिकी डॉलर में खरीद लिया.
यूट्यूब वीडियो अपलोड करने देखने, शेयर करने, पसंदीदा वीडियो के रूप में जोड़ने, रिपोर्ट करने, टिप्पणी करने देता है.
इसमें सदस्यों से लेकर कई बड़े कंपनियों के तक वीडियो मौजूद रहते हैं.
इनमें वीडियो क्लिप, टीवी कार्यक्रम, संगीत वीडियो, फ़िल्मों के ट्रेलर, लाइव स्ट्रीम आदि होते हैं.
कुछ लोग इसे वीडियो ब्लॉगिंग के रूप में भी प्रयोग करते हैं.
जो साइट के सामग्री और दर्शकों के अनुसार अपना विज्ञापन दिखाता है.
इसमें वीडियो निःशुल्क देखा जा सकता है, परन्तु कुछ वीडियो को देखने के लिए पैसे देने पड़ते हैं.
जिसमें आप कुछ पैसे देकर फ़िल्म देख सकते हैं.
0 टिप्पणियाँ
If you have any doubts, please let me know